- शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने को सीएम को ज्ञापन भेजा
लखनऊ (एसएनबी)। अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ उत्तर प्रदेश ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाये जाने को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय मावि एवं इनसे सम्बद्ध प्राइमरी विद्यालयों समेत अनुदानित जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के लिए अविलम्ब शासनादेश जारी कराये जाने की मांग की है।ज्ञापन में कहा गया है कि सपा ने अपने चुनाव घोषणा-पत्र में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने का वायदा किया था। महासंघ अध्यक्ष अरविन्द कुमार दुबे ने कहा है कि लम्बे समय से प्रदेश के शिक्षकों द्वारा की जा रही इस मांग को पूरा करने को किसी अतिरिक्त बजट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
No comments:
Write comments