हाथरस : आशा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के असहयोग के बावजूद इतवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई। पहले दिन जिले भर में 794 बूथों पर एक लाख तीन हजार बच्चों को पोलियो वैक्सीन देने का दावा भी किया गया है। अभियान में पचास प्रतिशत आशाओं के सहयोग का भी दावा किया गया है। 1इतवार को सीएमओ डा.रामवीर सिंह ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कई बच्चों को दवा भी पिलाई। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसकी सफलता की जिम्मेदारी हम सभी की है। हमें अधिक से अधिक बच्चों को दवा का सेवन कराते हुए सुरक्षा चक्र को मजबूत करना चाहिए। सीएमओ डा. रामवीर सिंह ने बताया कि इतवार को पहले दिन जिले भर में 794 स्थानों पर बूथ बनाए गए। इन पर बच्चों को दवा का सेवन कराया गया। उन्होंने बताया कि अभियान में उन्हें पचास प्रतिशत से अधिक आशाओं का सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले दिन जिले भर में एक लाख तीन हजार आठ बच्चों को दवा का सेवन कराते हुए सुरक्षा चक्र को मजबूत किया गया है। जो बच्चे दवा के सेवन से रह गए है उन्हें सोमवार से घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। सादाबाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पल्स पोलियो अभियान व बूथ की शुरुआत उपजिलाधिकारी ने बच्चों को दवा पिलाकर की। इसके उपरांत नगर व देहात क्षेत्र के समस्त सेक्टरों पर पोलियो दवा पिलाने का कार्य किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने समस्त अभिभावकों से कहा कि 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये जिससे पोलियो का पूरी तरह से दमन हो सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. दानवीर सिंह ने बताया कि पोलियो दवा पिलाने के लिये नगर व देहात क्षेत्र के 22 सेक्टर, ट्रांजिट टीम व मोबाइल टीम बनाकर दवा पिलाने का कार्य किया जा रहा है। पहले दिन 16337 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का कार्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता व उनकी टीम ने किया। इस मौके पर डा. प्रेमपाल शर्मा, डा. चारू गौतम, जुगेन्द्र सिंह यादव, उर्मिला तिवारी, बीपीएम जगननाथ शर्मा, शशीलता, रवेन्द्र कुमार, विष्णु कुमार, नवीन कुमार आदि अनेक स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Write comments