यूपी बोर्ड : 12वीं में प्रयागराज की महक और 10वीं में जालौन के यश अव्वल, बेटियों का मेरिट पर रहा दबदबा
12वीं में शीर्ष पांच स्थान पर 10 में 9 छात्राएं, 10वीं में शीर्ष पांच में 13 में 11 छात्राएं
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल और हाईस्कूल में जालौन के यशप्रताप सिंह प्रदेश के टॉपर बने हैं। महक ने 97.20 फीसदी और यश ने 97.83 फीसदी अंक हासिल किए। इंटरमीडिएट में कुल 81.15 फीसदी और हाईस्कूल में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र देव ने शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे नतीजे घोषित किए। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं की मेरिट से लेकर उत्तीर्ण प्रतिशत तक में बेटियों ने
छात्रों को काफी पीछे छोड़ दिया है। 12वीं में पहले के पांच स्थानों पर कुल 10 विद्यार्थी हैं, जिनमें टॉपर महक समेत नौ छात्राएं हैं। वहीं, शीर्ष 10 स्थानों पर रहने वाले कुल 30 परीक्षार्थियों में भी 24 बेटियां हैं। इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 व छात्रों का 76.60 फीसदी है।
हाईस्कूल में शीर्ष पांच स्थानों पर रहने वाले कुल 13 परीक्षार्थियों में से 11 छात्राएं हैं। वहीं, प्रथम 10 स्थानों पर कुल 55 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इनमें से 43 बेटियां हैं। हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 और छात्रों का 86.66 फीसदी है।
यूपी बोर्ड : हाईस्कूल(10th)एवं इंटरमीडिएट(12th) का परिणाम जारी, एक क्लिक में देखें अपना रिजल्ट
क्लिक करके देखें 👇
🔴 हाईस्कूल रिजल्ट देखें
🔴 इंटरमीडिएट रिजल्ट देखें
UP Board Toppers List 2025 LIVE: इंटर में महक जायसवाल, हाई स्कूल में यश ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट
यूपीएमएसपी की ओर से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (Live UPMSP UP Board Toppers List 2025 Updates) जारी कर दी गई है। इंटर में महक जायसवाल और हाई स्कूल में यश प्रताप ने टॉप किया है। राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप/ टेबलेट प्रदान किया जायेगा।
🔵 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 के नतीजे घोषित।
🔵 नतीजों के साथ दोनों क्लास की टॉपर्स लिस्ट भी जारी।
🔵 राज्य सरकार की ओर से टॉपर्स को किया जायेगा सम्मानित।
यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11 फीसदी और यूपी बोर्ड इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के विद्यार्थी हैं। दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे हैं। मुरादाबाद के मृदुल गर्ग 97.50 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है।
महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25,98,560 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से कुल 21,08,774 छात्र पास हुए हैं। ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा। इसमें से लड़कों की संख्या 13,87,263, पास हुए छात्रों की संख्या 10,62,616 और पास प्रतिशत 76.60 फीसदी रहा है। इसके अलावा लड़कियों की कुल संख्या 12,11,297 थी इसमें से 10,46,158 छात्राएं पास हुई हैं और पास प्रतिशत 86.37 फीसदी रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77 फीसदी अधिक रहा है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के नतीजे आज 12:30 बजे आएंगे, ऐसे देख सकेंगे
प्रयागराज । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को 12:30 बजे घोषित होगा। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव भगवती सिंह बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 12:30 बजे परिणाम जारी करेंगे।
परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
यूपी बोर्ड: डिजिलाकर से अंकपत्र देख और डाउनलोड कर सकेंगे छात्र, जानिए कैसे?
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह के अनुसार हाई स्कूल के छात्र- छात्राएं अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि अंकित कर डिजि-लाकर से अंकपत्र देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को डिजि-लाकर पर उपलब्ध अंकपत्र देखने व डाउनलोड करने के लिए अपने अनुक्रमांक के साथ मां का नाम अंकित करना होगा। इस तरह डिजि-लाकर पर उपलब्ध अंकपत्र का उपयोग नए संस्थान में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं उपयोग कर सकेंगे। यह सत्यापित होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा। इसमें क्यूआर कोड का भी प्रयोग किया गया है। विद्यालयों के माध्यम से आफलाइन अंकपत्र/प्रमाणपत्र बाद में उपलब्ध कराए जाएंगे।
हाई स्कूल परीक्षा में 27.40 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट में 26.98 लाख। इस तरह 54.38 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 8140 केंद्रों पर परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के मध्य संपन्न कराई गई।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट को मिलाकर 3.02 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 261 केंद्रों पर 19 मार्च से दो अप्रैल के मध्य कराया गया। परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद अब परिणाम घोषित किए जाने की तिथि निश्चित कर दी गई।
No comments:
Write comments