Thursday, December 31, 2015
स्थायी नियुक्ति के लिए व्यायाम शिक्षकों ने दिया धरना, लम्बे समय से मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप
रामपुर : सत्यापन के बाद भी वेतन देने में आनाकानी , डीएम से की लेखाधिकारी की शिकायत
रामपुर : समस्यायों के निस्तारण के आश्वासन पर अनुदेशकों का बेमियादी धरना समाप्त
अनुदेशकों का बेमियादी धरना खत्म
रामपुर। अनुदेशकों की समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा यूपी सरकार ने दिया है,जिस पर उनका लखनऊ में चल रहा धरना समाप्त हो गयाहै। अनुदेशकों की बैठक में मीडिया प्रभारी नितिन शर्मा ने बताया कि गत दिवस लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने अनुदेशकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया है,जिसके बाद धरना समाप्त किया गया है। उन्होंने सरकार के इसफैसले का स्वागत किया है। इस मौके पर अर्शदीप, मनोज गंगवार, सौरभ, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
रामपुर : विभाग साल भर परिषदीय शिक्षकों की भर्ती करता रहा , पर नहीं बदली तस्वीर
परिषदीय स्कूलों की नहीं बदली तस्वीर
रामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग सालभर शिक्षकों की भर्ती करता रहा, लेकिन प्राथमिक शिक्षा की तस्वीर नहीं बदल पाई। इस साल कोई नया स्कूल नहीं खोला जा सका। विभागीय अफसर सिर्फ इसी बात पर सुकून महसूस कर रहे हैं कि अब जिले में कोई स्कूल शिक्षकों की कमी के चलते बंद नहीं है। परिषदीय स्कूलों की हालत सुधारने के लिए कोशिशें की गई, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई खास उपलब्धि विभाग के पास नहीं है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए दो बैच के 2200 शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर समयाोजित किया गया। इसके अलावा करीब छह सौ शिक्षकों की तैनाती परिषदीय स्कूलों में की गई। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों की तैनाती की गई। गणित व विज्ञान के शिक्षक रखे गए। साल भर शिक्षकों की भर्ती होती रही,लेकिन बात जब शिक्षा में सुधार की आई तो वही ढाक के तीन पात। स्कूलों में आज भी शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे हैं। पुरानों को देख नए शिक्षकों ने भी पुराना ढर्रा अपना लिया है। कई-कई दिन तक स्कूल नहीं पहुंचते। छापे के दौरान गैर हाजिर मिले शिक्षकों में नए शिक्षकों की संख्या भी कम नहीं रही।
रामपुर : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चुनाव में रामबहादुर बने सैदनगर ब्लॉकाध्यक्ष ,102 वोट हासिल कर पाई विजय
रामबहादुर बने सैदनगर ब्लॉकाध्यक्ष ,102 वोट हासिल कर पाई विजय
रामपुर : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सैदनगर ब्लॉकाध्यक्ष का चुनाव हुआ। पर्यवेक्षक सरफराज अहमद एवं राजकिशोर वर्मा की देखरेख खौद बीआरसी केंद्र पर चुनाव संपन्न हुआ। इसमें शाहिद हुसैन और रामबहादुर प्रत्याशी थे। चुनाव में 177 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो निरस्त हो गए। रामबहादुर ने 102 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि शाहिद हुसैन को महज 73 वोट ही मिल सके। नए ब्लॉकाध्यक्ष की घोषणा होने के बाद शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मनोहरी लाल, वीर सिंह, मुजाहिद अली, वंदना सक्सेना, भारत सिंह, जबर सिंह, धन सिंह, संजीव चौधरी, ओमप्रकाश, प्रवेश कुमार चंचल, सुरेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
झांसी : अवैध नियुक्तियों में फंसे बीएसए, हाईकोर्ट ने वेतन रोकने का दिया आदेश
एक ने नियुक्ति, दूसरे ने अवहेलना की1भसनेह के जूनियर हाइस्कूल में अवैध रूप से नियुक्ति तत्कालीन बीएसए आदर्श त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल में की थी। बाद में नये बीएसए की तैनाती होने के बाद उन्होंने हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर नियुक्ति पर मुहर लगा दी। न्यायालय ने वर्तमान बीएसए सर्वदानन्द के वेतन पर रोक लगा दी।
हमीरपुर : शिक्षकों को एसएमएस से मिलेगा अवकाश, मोबाइल नंबर 9455656554 पर मैसेज भेजना होगा
यह जानकारी देते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रकाश यादव ने बताया कि एक जनवरी से आकस्मिक अवकाश लेने वाले शिक्षकों को मोबाइल नंबर 9455656554 पर मैसेज भेजना होगा। एसएमएस के माध्यम से समस्त शिक्षक अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को अवकाश देय होगा। बताया यह कार्य परिचारक हरेन्द्र द्वारा सभी अवकाशों का अंकन कार्यालय में रखे गये रजिस्टर में प्रतिदिन किया जायेगा।
विद्यालय कार्य दिवस में प्रात 9 बजे से यह कार्य बी.आरसी पर करेंगे। उपस्थित अंकन की मानीटरिंग कार्यरत ए.बीआर सी द्वारा की जायेगी। जिसमें सोमवार व मंगलवार को हरीशंकर यादव,बुधवार व गुरूवार को जय करण सोनकर एवं शुक्रवार व शनिवार को राम कृपाल द्वारा की जायेगी। सभी प्रधानाध्यापकों का दायित्व होगा की किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय बंद न हो। एक दिन में एक से अधिक शिक्षकों का अवकाश देय नही होगा। विशेष हालातों में खंड शिक्षा अधिकारी से अवकाश लेने के लिए पूर्व अनुमति प्राप्त की जाने आवश्यक है।
महराजगंज : अवशेष मानदेय भुगतान के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों का डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन
महराजगंज : ब्लॉक लक्ष्मीपुर के प्रशिक्षु शिक्षकों ने अवशेष मानदेय भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। लेखाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की। इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अवशेष मानदेय शीघ्र भुगतान के लिए आवाज बुलंद की।
प्रशिक्षुओं ने कहा कि ब्लॉक लक्ष्मीपुर के प्रशिक्षु शिक्षकों का अवशेष मानदेय अभी तक लेखाधिकारी कार्यालय से भुगतान नहीं किया गया है, जबकि अन्य 11 ब्लॉकों का अवशेष मानदेय 16 नवम्बर को ही भुगतान हो चुका है।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण' महराजगंज संस्करण
जालौन : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के नदीगांव ब्लॉक अध्यक्ष बने रामदास
जालौन : अवकाश व शिकायत दर्ज कराने के लिए बीएसए ने स्थापित किए हेल्प लाइन नम्बर
विभागीय कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने कार्यालय में अभिभावक हेल्प लाइन नम्बर 05162-250738 स्थापित किया है। इस नम्बर पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 08:30 से शाम 03 बजे तक विद्यालयों के संचालन, विद्यालय विलम्ब से अथवा अनियमित खुलने, अध्यापक एवं छात्र छात्रओं की उपस्थिति, अनुपस्थिति, पाठय़ पुस्तक एवं यूनिफॉर्म वितरण न होने, मध्यान्ह भोजन न बनने आदि के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अभिभावक इस नम्बर का प्रयोग कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसी प्रकार अध्यापकों की समस्याओं जैसे वेतन भुगतान, जीपीएफ से अग्रिम की स्वीकृति, अवकाश स्वीकृति सेवानिवृत देयकों के भुगतान, एसीपी के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करने के लिए अध्यापक हेल्पलाइन नम्बर 50162-252556 स्थापित किया गया है।
जालौन : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बीएसए से मिला, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन
Wednesday, December 30, 2015
इलाहाबाद : दूध में मिलावट तो नपेंगे गुरुजी, प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के निर्देश
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बंटने वाला दूध अगर मिलावटी हुआ तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होगी। मंगलवार को यह निर्देश एडी बेसिक ने देते हुए मिड-डे-मील की गुणवत्ता बरकरार रखने को कहा। 1मंडलीय बैठक में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रमेश तिवारी ने कहा कि मिड-डे-मील के मंडल समन्वयक व जिला समन्वयक स्कूलों का निरीक्षण कर वहां बंटने वाले भोजन की जांच करें। वह यह देखें कि मसाले, नमक व तेल खुले में तो नहीं रखे जा रहे हैं। जहां भोजन बनाया जा रहा है वहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था है कि नहीं। प्रधानाध्यापक को निर्देश दें कि बच्चों को भोजन परोसने के पहले उसे चख लें। विद्यालय बंद होने तक उक्त दिवस का मिड-डे-मील सुरक्षित रखें, ताकि निरीक्षण के दौरान पहुंचने वाली टीम भोजन की गुणवत्ता की जांच कर सके।
जालौन : टीईटी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे
आज से करें सीटेट आवेदन की गलतियों में सुधार, मौक़ा चार जनवरी तक
इलाहाबाद : सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को थम गई। अब बोर्ड ने बुधवार 20 दिसंबर से चार जनवरी तक आवेदन में सुधार के लिए मौका दिया है। मसलन आवेदन करने के दौरान अगर उम्मीदवारों से कुछ त्रुटियां हो गई हैं तो उनके पास सुधारने का एक अच्छा मौका है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि चार जनवरी के बाद इसमें किसी तरह का सुधार नहीं किया जा सकता है। परीक्षा 21 फरवरी को दो चरणों में होगी। इसके लिए 25 जनवरी से सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड इस बार सीटेट का नौंवा संस्करण आयोजित करा रहा है।