राजधानी के सौ सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भारत हैवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के सहयोग से विद्युतीकरण का काम किया जाएगा और शौचालय बनाए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में सोलर लाइटें, कक्षाओं व हॉस्टल का फर्नीचर और बेड का प्रबंध भी बीएचईएल करेगा। बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी के अनुसार बीएचईएल यह काम सोशल कारपोरेट रिस्पांसिबिलिटी (सीआरएस) के तहत करेगा।
शिक्षा विभाग व बीएचईएल के बीच एग्रीमेंट हो गया है और अब 31 मार्च तक स्कूलों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में नगर क्षेत्र के 100 स्कूलों को चिह्न्ति कर उनकी सूची बीएचईएल को सौंपी जा रही है। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल में शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी। सीएसआर के तहत की जा रही इस व्यवस्था से विद्यालयों में संसाधन बढ़ेंगे और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जहां पर निर्धन परिवार की बेटियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
No comments:
Write comments