जूनियर हाई स्कूल में 29 हजार गणित-विज्ञान भर्ती में 314 शिक्षकों के नियुक्ति-पत्र बुधवार को बीएसए कार्यालय से मिलना शुरू हो जाएंगे। इस बात की पुष्टि डीएम राजशेखर ने मंगलवार को देर शाम की। सोमवार को चुनाव की अधिसूचना के कारण नियुक्ति-पत्र रोक दिया गया। इस पर डीएम ने कहा कि अधिसूचना के तहत ट्रांसफर पर रोक है, पुरानी प्रक्रिया के अपॉइंटमेंट और प्रमोशन पर नहीं। इसलिए बीएसए को नियुक्ति-पत्र वितरित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार को भी अभ्यर्थी शिक्षा भवन नियुक्ति-पत्र के लिए पहुंचे, लेकिन बीएसए ने चुनाव आयोग का हवाला देकर उनकी मांग खारिज कर दी। इसके बाद अभ्यर्थियों ने चुनाव आयोग कार्यालय की ओर कूच किया। अभ्यर्थी नरेंद्र कुमार ने बताया कि हम दोपहर में चुनाव आयोग गए, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। आयोग के अधिकारियों ने हमें प्रॉपर चैनल से आने की सीख देकर हमारी अपील को खारिज कर दिया। हालांकि हम इसके बाद भी प्रयास करते रहेंगे। अन्य जिलों में नियुक्ति-पत्र बंट चुका है। ऐसे में जब तक नियुक्ति-पत्र नहीं दिया जाएगा, तब तक शांतिपूर्वक प्रयास करते रहेंगे इससे पहले मंगलवार को ही बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने आयोग से अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र देने की अनुमति मांगी थी। बीएसए का कहना था कि अधिसूचना जारी होने के बाद नियुक्ति-पत्र देना आचार संहिता के विरुद्ध है। इसलिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र नहीं दिए गए। आयोग की अनुमति के बाद ही नियुक्ति-पत्र दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सोमवार को शिक्षा भवन में नियुक्ति-पत्र के लिए अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा भी किया। |
No comments:
Write comments