Saturday, October 31, 2015
लखनऊ : डायट प्राचार्य ने 31 अक्टूबर तक बीटीसी अभ्यर्थियों को उपस्थिति दर्ज कराने के दिए निर्देश
लखनऊ : स्कूल जाने से पहले बच्चे के आंखों की जांच जरूरी, नई दिल्ली से आई आंखों की विशेषज्ञ डॉ. अनीता पांडा ने दी जानकारी
उन्होंने बताया कि बच्चों को यह बीमारी होने के कारण उसके चश्मे का नंबर हमेशा बढ़ता जाता है। जिसके कारण एक दिन ऐसा आता है जब बच्चे को चश्मे से भी दिखाई नहीं पड़ता है और बच्चों के लिए यह सबसे बड़ा अभिशाप बन जाता है। बच्चों की आंखों के साथ ऐसा न हो इससे बचने के लिए परिजनों को जागरूक होने की जरूरत है। यदि परिजन जागरूक होंगे तभी वह बच्चे को इस रोग से बचा सकते हैं। बच्चों में की आंखों को यह बीमारी बड़ी तेजी से अपने आगोश में लेती जा रही है। पढ़ाई के कारण बच्चे की आंख पर दबाव बढ़ता है, जिसके कारण बच्चे को कम दिखाई देने लगता है। यदि पहले ही जानकारी हो जाए तो उसकी आंखों पर जोर डालने से पहले इसका उपचार कराया जा सकता है। इस बीमारी से ग्रसित मरीज को ऑपरेशन से ठीक किया जा सकता है। चश्मे का लेंस बढ़ने के साथ-साथ बच्चे की आंखें भी टेढ़ी होने लगती है।
चंदौसी : "बॉस" कहने पर बिफरे बीएसए, शिक्षा मित्रों ने की नारेबाजी
फैजाबाद : सत्यापन में दो समायोजित शिक्षामित्रों की डिग्री मिली फर्जी, हुए बर्खास्त
फैजाबाद: शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बनीं दो बेसिक स्कूल की टीचरों की मार्कशीट जांच में फर्जी पाई गई। उनको नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए प्रदीप कुमार द्विवेदी के मुताबिक दोनों टीचरों वंदना व मानकुमारी अगांव प्राइमरी स्कूल मिल्कीपुर व भीखापुर प्राइमरी स्कूल बीकापुर में तैनात थीं। उनकी मार्कशीट सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय व अजमेर बोर्ड के नाम से जारी की गई थीं। अन्य प्रकरणों में भी संदिग्ध प्रमाणपत्रों की जांच कराई जा रही है।
इलाहाबाद : सहायक अध्यापक काउंसलिंग का कटऑफ जारी : 15 हजार भर्ती मामला
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 26 अक्तूबर को काउंसिलिंग कराई गई थी। बीएसए ने शुक्रवार को जिले में हुई काउंसिलिंग का कटऑफ जारी किया। पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद एसटी श्रेणी की पांच सहित सिर्फ सात सीटें ही खाली रह गई हैं।15 हजार में से 400 सहायक अध्यापकों के पद इलाहाबाद में हैं। 26 अक्तूबर को इन पदों के लिए 797 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी।
बीएसए राजकुमार के मुताबिक सामान्य की 200 सीटें हैं। इसका कटऑफ 73.60 रहा। ओबीसी की 108 सीटें हैं। इस श्रेणी का कटऑफ 71.38 रहा जबकि एससी की 84 सीटों के लिए कटऑफ 65.75 रहा। एसटी की कुल आठ सीटें हैं। इसका कटऑफ 56.75 रहा। आठ में से पांच सीटें खाली रह गई हैं। पूर्व सैनिक की 20 में से एक सीट खाली रह गई है। कटऑफ 58.04 रहा जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे में आठ सीटें हैं। कटऑफ 61.45 रहा। इस श्रेणी की भी एक सीट खाली है। बीएसए ने बताया कि कटऑफ और रिक्तियों के बारे में जानकारी जिले की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।
Friday, October 30, 2015
संभल : बेसिक शिक्षा मंत्री के समर्थन में आए शिक्षा मित्र, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शासन से की उनको न हटाने की गुजारिश
लखनऊ : शिक्षामित्रों को चार माह से नहीं मिला मानदेय, असमायोजित शिक्षमित्रों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों के शिक्षक पद पर समायोजन को अवैधानिक ठहराकर रद्द कर दिया था। उसके बाद से राजधानी के करीब 1341 व प्रदेश के 35 हजार असमायोजित शिक्षामित्रों को जुलाई से अक्टूबर माह तक वेतन नहीं प्राप्त हुआ है।
बाराबंकी : शिक्षामित्र बोले, सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा,जितेंद्र शाही ने की आत्मघाती कदम ना उठाने की अपील
गोरखपुर : शासन ने पूछा, कितने विद्यालय शिक्षामित्रों के भरोसे, प्राथमिक शिक्षक और विद्यालयों का व्यौरा जुटाने में जुटा विभाग
कुल प्राथमिक विद्यालय 2151
उच्च प्राथमिक विद्यालय 835
लगभग 6500 शिक्षक तैनात
जिले में 2628 शिक्षामित्र तैनात
5000 शिक्षकों की और जरूरत
(सब आंकड़े लगभग में हैं)