आगरा
(ब्यूरो)। गांव उंटगिरी के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में बुधवार को
मिड-डे मील का दूध पीते ही 139 बच्चे बीमार पड़ गए। इनमें से 32 को खून की
उल्टियां होने पर आगरा रेफर किया गया। फौरी तौर पर इसकी वजह दूध का
सिंथेटिक होना माना जा रहा है। शिक्षकों ने 400 रुपये के लालच में बुधवार
को दूधिया से दूध लिया था। बहरहाल दूधिया गांव से फरार हो गया है। पुलिस
अध्यापकों से पूछताछ कर रही है।
ग्राम
प्रधान होलीराम ने बताया कि पहले 40 रुपये लीटर की दर से दूध बच्चों के लिए
लिया जाता था लेकिन शिक्षकों ने सस्ते के चक्कर में मिलावटी दूध ले लिया।
यही दूध दोनों स्कूल के बच्चों को एक ही मैदान में बैठाकर दूध बांटा गया।
दूध पीते ही एक के बाद एक बच्चे पेट दर्द से कराहने लगेे। कई बच्चों की
उल्टी में खून आने पर शिक्षकों के होश उड़ गए। बच्चों को पुलिस जीप,
एंबुलेंस और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से सीएचसी खेरागढ़ पहुंचाया गया।
No comments:
Write comments