बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 26 अक्तूबर को काउंसिलिंग कराई गई थी। बीएसए ने शुक्रवार को जिले में हुई काउंसिलिंग का कटऑफ जारी किया। पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद एसटी श्रेणी की पांच सहित सिर्फ सात सीटें ही खाली रह गई हैं।15 हजार में से 400 सहायक अध्यापकों के पद इलाहाबाद में हैं। 26 अक्तूबर को इन पदों के लिए 797 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी।
बीएसए राजकुमार के मुताबिक सामान्य की 200 सीटें हैं। इसका कटऑफ 73.60 रहा। ओबीसी की 108 सीटें हैं। इस श्रेणी का कटऑफ 71.38 रहा जबकि एससी की 84 सीटों के लिए कटऑफ 65.75 रहा। एसटी की कुल आठ सीटें हैं। इसका कटऑफ 56.75 रहा। आठ में से पांच सीटें खाली रह गई हैं। पूर्व सैनिक की 20 में से एक सीट खाली रह गई है। कटऑफ 58.04 रहा जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे में आठ सीटें हैं। कटऑफ 61.45 रहा। इस श्रेणी की भी एक सीट खाली है। बीएसए ने बताया कि कटऑफ और रिक्तियों के बारे में जानकारी जिले की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।
No comments:
Write comments