इलाहाबाद। बीटीसी-2014 बैच में प्रवेश की डेडलाइन 15 अक्तूबर के बीतने के
बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इलाहाबाद में 200 से अधिक
सीटें खाली हैं। हालांकि पूर्व में दूसरे, तीसरे व चौथे राउंड की
काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी रिपोर्ट कर रहे हैं इसलिए वास्तविक रिक्त
सीटों की संख्या का पता नहीं चल सका है। शुक्रवार को ही लगभग 80 अभ्यर्थयों
ने डायट में रिपोर्ट किया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना
श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 15 अक्तूबर तक
सरकारी व प्राइवेट कॉलेज की सीटों पर प्रवेश पूरा करने के निर्देश डायट
प्राचार्यो को दिए थे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
No comments:
Write comments