इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में टीईटी 2011 में हुई अनियमितता का मुद्दा छाया रहा। जिला कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महिला मंत्री निशा तिवारी ने कहा कि टीईटी 2011 फर्जीवाड़ा की भेंट चढ़ गई थी। टीईटी के आयोजक संजय मोहन जेल जा चुके हैं।
जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि उक्त वर्ष में आयोजित टीईटी में भारी अनियमितता बरती गई थी। सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय ने इस बात का स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऐसे अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया जाएगा जो किसी भी अनियमितता में संलिप्त हैं। यदि इनकी उत्तर पुस्तिका/ओएमआर सीट की जांच किए बिना नियुक्ति की जाती है तो न्यायालय के आदेश की अवमानना होगी। जिसके दोषी सक्षम अधिकारी होंगे।
इस मौके पर सुरेंद्र , मुकेश, जर्नादन पांडेय, सुनील तिवारी, विनय सिंह, प्रतिमा मिश्र, वंदना सरोज, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।
शिक्षकों का वेतन देने की मांग
इलाहाबाद : आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में शिक्षामित्रों का वेतन देने की मांग की गई। केंद्रीय कार्यालय पर अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रुद्र प्रभाकर मिश्र ने कहा कि 2004 बैच वालों की जीपीएफ कटौती अभी नहीं शुरू की गई है। इस मौके पर भारत भूषण त्रिपाठी, कमलेश त्रिपाठी, नीरज मिश्र, अमित, डॉ. गीता रंजन, सुरेंद्र पांडेय, मोहम्मद अहमद, राजेंद्र, गंगाधर, डॉ. विद्या, नीलिमा ठाकुर, डॉ. मुनीष मिश्र आदि मौजूद रहे। संचालन मयंकधर ने किया।
No comments:
Write comments