उरई।
बीटीसी 2014 में डायट की सीटों के बाद प्राइवेट कालेजों की सीटों में
दाखिला के लिए अभ्यर्थियों से डाक्यूमेंट जमा कराए जा रहे हैं। इसके तहत
450 सीटों पर एडमिशन के लिए 450 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसमें कुल 260
अभर्थियों ने डाक्यूमेंट जमा किए।
मालूम हो
कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शासन ने आनन-फानन बीटीसी 2014 के लिए
काउंसिलिंग कराई। इसमेें डायट की सीटों पर दाखिले की मारामारी हुई और सीटें
फुल हो गईं।
अब जब प्राइवेट कालेज में
बीटीसी के दाखिले की बारी आई तो अभ्यर्थी बुलाने पर भी नहीं आ रहे हैं।
डायट प्राचार्य रतन सिंह ने बताया कि जिले में 9 प्राइवेट कालेजों में 450
सीटों पर बीटीसी 2014 के लिए एडमीशन किए जाएंगे। इन सीटों पर एडमीशन के लिए
450 अभ्यर्थियों को बुलाया गया लेकिन 260 अभ्यर्थी ने ही दाखिले के लिए
अपने कागजात जमा किए।
अब बची हुई 190 सीटों
पर भी वेटिंग वाले अभ्यार्थियों को बुलाया जा रहा है। इसकेे अलावा समाचार
पत्रों में भी सूची प्रकाशित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीटीसी 2014
में प्राइवेट सीटों पर दाखिले केे लिए इच्छुक अभ्यर्थी जल्द अपना
डाक्यूमेंट जमा कर दें। बीटीसी कालेजों की सीटें मेरिट के आधार पर भरी जानी
हैं।
खबर साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments