- 25 अक्तूबर तक विज्ञापन होगा प्रकाशित
- 10 नवंबर तक मिल जाएगा मौलिक नियुक्ति पत्र
उरई(जालौन)
टीईटी पास बीएड डिग्री धारकों को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में
प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया इसके बाद उन्हें छह महीने का
विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ऐसे प्रदेश में 43 हजार और जिले में 278
प्रशिक्षु शिक्षक हैं। अब इन प्रशिक्षुओं को सहायक अध्यापक बनने का रास्ता
साफ हो गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव
संजय सिन्हा ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि छह माह का विशेष प्रशिक्षण
सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की सहायक अध्यापक पद पर
मौलिक नियुक्ति की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए 25 अक्तूबर तक
विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद 10 नवंबर तक प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक
अध्यापक पद के लिए मौलिक नियुक्ति पत्र दे दिए जाए।
परिषदीय
विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों के पद पर प्रदेश में 43 हजार तथा जिले
में 278 अभ्यर्थियों ने छह महीने का प्रशिक्षण करने के बाद बीती 24 व 25
अगस्त को परीक्षा दी थी। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने 21 सितंबर
को प्रशिक्षु शिक्षकों का परिणाम घोषित कर दिया था। इसके बाद सचिव परीक्षा
नियामक प्राधिकरण ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के
प्रमाण पत्र भी पांच अक्तूबर को डायटों पर भेज दिए हैं। इसके बाबजूद भी
प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति नहीं दी गई। इस बाबत जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि शासन से जो निर्देश प्राप्त
हुए है, उन निर्देशों का पालन करते हुए तय समयावधि में प्रशिक्षु शिक्षकों
को मौलिक नियुक्ति पत्र देकर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति कर दिया
जाएगा।
उधर, प्रशिक्षु शिक्षकों को अभी
प्रशिक्षण के दौरान 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा था। अब इनकी
सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति 4200 ग्रेड पे पर करने से इन्हें
लगभर 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
No comments:
Write comments