- पुरानी पेंशन हो बहाल, मानदेय 15 हजार
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ इलाहाबाद
मंडल का सम्मेलन बुधवार को हिन्दुस्तानी एकेडमी सभागार में हुआ। इसमें
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को बहाल करने तथा कम से कम 15 हजार रुपए मासिक
मानदेय देने की मांग की। सम्मेलन का आगाज करते हुए महासंघ के प्रदेश
अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि 32 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
पुरानी पेंशन नीति को लागू करवाने के लिए कर्मचारी सालों से संघर्ष कर रहे
हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 1900 व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को
2400 रुपए का ग्रेड पे मिलना चाहिए। अब तो सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट भी
आनी वाली है। इसमें भी तमाम विसंगतियां होगी। इसके लिए भी आंदोलन करना
होगा। सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले पीआरडी, होमगार्ड्स, आशा बहू,
रोजगार सेवकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कम से कम 15 हजार रुपए मासिक
मानदेय मिलना चाहिए। इन तमाम मांगों को लेकर 18,19 व 20 नवम्बर को जीपीओ
पार्क लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सम्मेलन को राकेश चौधरी, कृतार्थ
सिंह, दुर्गेश कुमार, घनश्याम यादव, योगेन्द्र कुमार, हनुमान प्रसाद
श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, ओपी सिंह, नरसिंह, श्यासूरत पांडेय,
त्रिवेणी प्रसाद, देवराज यादव व रविशंकर शुक्ला सहित कई कर्मचारी नेताओं ने
संबोधित किया।
महासंघ के गठन का विरोध : सम्मेलन के बाद प्रांतीय अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में हिन्दुस्तानी एकेडमी में यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ व यूपी फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक में शिक्षा निदेशालय कर्णिक संघ के श्रीकांत वर्मा, रंगनाथ मिश्र, राकेश ने फेडरेशन व महासंघ की नवगठित इकाई का विरोध किया।
महासंघ के गठन का विरोध : सम्मेलन के बाद प्रांतीय अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में हिन्दुस्तानी एकेडमी में यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ व यूपी फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक में शिक्षा निदेशालय कर्णिक संघ के श्रीकांत वर्मा, रंगनाथ मिश्र, राकेश ने फेडरेशन व महासंघ की नवगठित इकाई का विरोध किया।
खबर साभार ; हिन्दुस्तान
No comments:
Write comments