खुशी : बैग और यूनिफार्म पाकर खिले चेहरे
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीएमएस ने किया दाखिल
आरटीई के तहत दाखिला पाने वाले
गरीब बच्चों को प्रशासन की मदद
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा के अधिकार के तहत सिटी मांटेसरी स्कूल, इंदिरानगर में दाखिला पाने वाले गरीब बच्चों की खुशी में बुधवार शाम को और इजाफा हो गया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को अपने आवास बुलाकर बैग, यूनिफार्म और कापियां-किताबें बांटी।
शिक्षा का अधिकार के तहत प्रशासन ने इन बच्चों के दाखिला का निर्देश दिए थे, लेकिन सीएमएस ने इनकार कर दिया। मामला सबसे बड़ी अदालत पहुंचा तो वहां से दाखिल करने का आदेश जारी हुआ। दाखिले के बाद बच्चों के सामने समस्या कापी-किताबोंऔर यूनिफार्म की थी। बच्चे गरीब और निर्धन परिवारों के हैं जिनके लिए यह मुमकिन नहीं था। लिहाजा प्रशासन उनकी मदद को आगे आया।
जिलाधिकारी राजशेखर ने बुधवार शाम अपने आवास पर अर्पित पाल, प्रदुम्य पाल, पाकी, सुहानी वाल्मिकी, अर्पिता, नैतिक, आदित्य दीवान, अनामिका दीवान, तमन्ना दीवान, सौम्या वाल्मिीकी, सृष्टि कुमारी और रिशिका कुमारी को बुलाकर किताबें और यूनिफार्म भेंट की।
गौरतलब है कि इस इस सत्र में प्रशासन ने शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और निर्धन करीब पांच सौ से अधिक बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में कराया है।डीएम आवास पर शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब परिवार के बच्चों को वितरित की गईं कॉपी किताबें और बैग। इस अवसर पर मौजूद डीएम राजशेखर एवं अन्य रहे।
No comments:
Write comments