रिक्त पदों पर नियुक्त किए जाएं टीईटी धारक
उरई, जागरण संवाददाता : रविवार को ठड़ेश्वरी मंदिर परिसर स्थित हरदौल चबूतरा पर टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चिंता व्यक्त करने के साथ ही अध्यापकों के रिक्त पदों पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि प्रदेश में 4.86 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। इस कारण शिक्षण व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी होने के बावजूद सरकार उनकी नियुक्ति नहीं कर रही है। आरटीआई एक्ट 2009 के अनिवार्य संवैधानिक प्रावधानों एवं सवोच्च्च न्यायालय के आदेशों का भी पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का संपूर्ण समायोजन किया जाए, जिससे शिक्षा व्यवस्था सुधरने के साथ ही बेरोजगारों को भी रोजगार मिल सके। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा ने व्हॉट्सएप ऑडियो के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर अजब सिंह, मनोज बाथम, राजीव दीक्षित, रवींद्र राठौर, जयदीप अवस्थी, बृजेश गौर, अरुण, शिवचंद्र, पंकज, उपेंद्र, अजय, आशीष, राजेश, विवेक और दीपक समेत कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Write comments