लखनऊ। असमायोजित शिक्षमित्रों को करीब चार माह से
मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मानदेय संबंधी विभिन्न
मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संयुक्तमोर्चा ने
गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश
प्राथमिक शिक्षा मित्र संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष जगजीवन सिंह यादव ने
बताया कि जीवन यापन का कोई दूसरा मार्ग न होने के कारण शिक्षामित्र भुखमरी
के कगार पर पहंुच गए हैं। अगर दीपावली से पूर्व उनके मानदेय का भुगतान जल्द
नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों के शिक्षक पद पर समायोजन को अवैधानिक ठहराकर रद्द कर दिया था। उसके बाद से राजधानी के करीब 1341 व प्रदेश के 35 हजार असमायोजित शिक्षामित्रों को जुलाई से अक्टूबर माह तक वेतन नहीं प्राप्त हुआ है।
No comments:
Write comments