संतकबीरनगर (ब्यूरो)। दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय पर ध्वजारोहण न करना एक हेडमास्टर को भारी पड़ गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बघौली को जांच सौंप दी है। निलंबन के दौरान हेडमास्टर बीआरसी से संबद्ध रहेंगे। इसके साथ ही वहां पर तैनात एक सहायक अध्यापक का भी वेतन रोका गया है।
बीएसए महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी हैंसर एसएस पटेल ने रिपोर्ट दी है कि दो अक्तूबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय हरेवा पर ध्वजारोहण न करने की सूचना मिली। जिसके बाद एबीआरसी रामजीत को मौके पर भेजा गया। एबीआरसी रामजीत मौके पर पहुंचे तो सूचना सही मिली। एबीआरसी ने अपनी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को दी।
खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय हरेवा के हेडमास्टर उमेश कुमार को ध्वजारोहण न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बघौली आर डी प्रसाद को दी गई है। उनसे 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
No comments:
Write comments