लखनऊ : शिक्षा विभाग में दो खंड शिक्षा अधिकारियों के लड़ाई में शिक्षकों का वेतन रुक गया है। बीएसए प्रवीणमणी त्रिपाठी ने एक माह पूर्व खंड शिक्षा अधिकारियों के ब्लॉक स्तर पर तबादले किए थे। सरोजनीनगर से रामनारायण को मोहनलालगंज और मोहनलालगंज से कमलेश सिंह को सरोजनीनगर भेजा गया था। लेकिन कमलेश ने अभी तक सरोजनीनगर में जॉइन नहीं किया है। इसी कारण तीन शिक्षकों का वेतन रुक गया है। ये वह शिक्षक है जो सरोजनीनगर ब्लॉक में दूसरे ब्लॉक से ट्रांसफर होकर आए हैं।
मामला सरोजनी नगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हसनपुर खेवली है। यहां माल ब्लॉक से राजन सिंह, मोहनलालगंज से नरेंद्र तिवारी और काकोरी से शिक्षक राजन ट्रांसफर होकर आई हैं। सितंबर का वेतन पूर्व ब्लॉक से जारी कर दिया गया था। अक्टूबर में पूर्व ब्लॉक से नाम काट दिया गया। वहीं, सरोजनीनगर ब्लॉक में कोई खंड शिक्षा अधिकारी नहीं है। ऐसे में ब्लॉक के सारे शिक्षकों का वेतन आ गया है लेकिन इनका वेतन नहीं आया है। विभाग के बाबुओं का कहना है कि बिना खंड शिक्षा अधिकारी के साइन वेतन जारी नहीं होगा।
सरोजनी नगर ब्लॉक का मामला
सरोजनी नगर का कार्यभार भी मोहनलालगंज के बीईओ को सौंप दिया गया है। शिक्षकों का वेतन कार्यालय खुलते ही हर हाल में जारी होगा। वह बीएसए कार्यालय में इसकी जानकारी दे सकते हैं। - प्रवीणमणि त्रिपाठी, बीएसए
सरोजनीनगर के अतिरिक्त भार का कोई आदेश नहीं मिला है, अगर बीएसए से निर्देश मिलेगा तो उसका पालन करूंगा। - राम नारायण यादव, खंड शिक्षा अधिकारी, मोहनलालगंज
No comments:
Write comments