इलाहाबाद : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अब महिला होमगार्डो का पहरा होगा। प्रथम चरण में मेजा विकास खंड को चयनित किया गया है। बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह पहल की जा रही है। शासन ने प्रशासन को इस दिशा में जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि जनपद के बीस ब्लाकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में एक हजार से अधिक छात्रएं अध्ययनरत हैं। इन विद्यालयों की सुरक्षा अभी एक चौकीदार के भरोसे है। सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शासन ने इन विद्यालयों में महिला होमगार्ड तैनात करने योजना तैयार की है।
योजना को अमली जामा पहनाने के लिए बीएसए ने डीएम संजय कुमार से मुलाकात की थी। प्रथम चरण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मेजा में महिला होमगार्ड की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। द्वितीय चरण में अन्य ब्लाकों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में महिला होमगार्ड की तैनाती होगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बीस ब्लाकों में संचालित यह आवासीय स्कूल आबादी से अलग हैं।
No comments:
Write comments