लखनऊ। श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन महाविद्यालय के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने
संस्थान पर अवैध फीस वसूली का आरोप लगाया है। जिसमें कहा गया है कि संस्थान
ने 50 हजार रुपए ले लिए। फिर भी और शुल्क की मांग की जा रही है। अतिरिक्त
शुल्क न देने पर प्रमाण पत्र व अंक पत्र नहीं दिए जा रहे। इसके विरोध में
अब 29 अक्टूबर से महाविद्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। छोटा भरवारा
गोमती नगर स्थित श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन महाविद्यालय में बीटीसी-2012-14
के छात्र-छात्राओं ने लिखित शिकायत में कहा है कि संस्थान ने निर्धारित
शुल्क जमा कराने के अलावा घूस के रूप में 50 हजार रुपए और जमा करा लिए।
लेकिन अब और शुल्क की मांग की जा रही है। पैसा न देने पर अंक पत्र व प्रमाण
पत्र भी रोक दिया गया है। जिससे सभी छात्र-छात्राएं 26 अक्टूबर को शुरू
होने वाली 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो
सकेंगे।
खबर साभार : डीएनए
No comments:
Write comments