उरई।
बीटीसी 2014 में दाखिला लेने के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के
डायट द्वारा डाक्यूमेंट जमा न करने पर अभ्यर्थियों ने डीएम से शिकायत की।
इस पर डीएम रामगणेश ने डायट प्राचार्य रतन सिंह को अभ्यर्थियों के
डाक्यूमेंट जमा करने के लिए कहा।
मालूम हो
कि बीटीसी में दाखिला लेने के लिए 21 सितंबर को काउंसिलिंग करा चुके
अभ्यर्थी जब डायट अपने डाक्यूमेंट जमा करने गए तो उन्हें मना कर दिया गया।
इस पर अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम रामगणेश ने डायट
प्राचार्य को अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट जमा करने के निर्देश दिए।
अभ्यर्थियों ने बताया कि डायट प्राचार्य ने डाक्यूमेंट जमा करने की अंतिम
तिथि 2 अक्टूबर बताई थी। लेकिन अभ्यर्थियों ने अपना तर्क दिया कि 2 अक्टूबर
की छुट्टी थी इसलिए उन्हें 3 अक्टूबर को डाक्यूमेंट जमा करने आना पड़ा।
No comments:
Write comments