इलाहाबाद : आगामी शिक्षण सत्र की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग संजीदा
हो गया है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें व यूनिफार्म
उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो गई है। शैक्षिक सत्र के बदलाव के कारण ऐसा
किया जा रहा है। अप्रैल माह से नवीन शिक्षण सत्र शुरू हो जाएगा। 1इसी कारण
परिषदीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, मदरसा व समाज कल्याण के स्कूलों के
प्रधानाध्यापकों से पंजीकृत बच्चों की संख्या मांगी गई है। ताकि बच्चों को
सर्वशिक्षा अभियान के तहत मिलने वाली सुविधाओं से लाभांवित कराया जा सके।
पंजीकृत बच्चों की संख्या के आधार पर ही मानव संसाधन विकास मंत्रलय बजट
आवंटित करता है। शैक्षिक सत्र अप्रैल से शुरू होने के कारण व्यवस्था में
बदलाव किया गया है। ताकि समय से बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा
सके। जिला समन्वयक भंडारण संजय गुप्ता के मुताबिक जल्द से जल्द विद्यार्थी
संख्या प्रधानाध्यापकों से मांगी गई है।
No comments:
Write comments