- दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर आज से धरना प्रदर्शन
- टीईटी बेरोजगार दो से तो शिक्षामित्र पांच अक्तूबर से करेंगे प्रदर्शन
उरई।
टीईटी पास बेरोजगार और शिक्षामित्रों के बीच रार बढ़ती जा रही है। एक तरफ
टीईटी पास बेरोजगार शिक्षामित्रों से पहले ही दो से चार अक्तूबर तक तीन
दिवसीय धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर संख्या बल के आधार पर दबाव बनाना
चाहते हैं तो दूसरी ओर शिक्षामित्र 5 से 7 अक्तूबर तक तीन दिवसीय धरना
प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र के सामने अपना पक्ष रखने को तैयार हैं।
शिक्षामित्र भी संख्या बल के आधार पर व 15 साल तक प्राइमरी विद्यालयों में
सेवा की बात कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। उनकी मांग है कि
उन्हें टीईटी से मुक्त कर दूसरे राज्यों की तरह सहायक अध्यापक बनाया जाए।
शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के
संयोजक दिनेश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार हमारे साथ है। दिल्ली के जंतर-
मंतर मैदान पर धरना प्रदर्शन का मकसद केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर एनसीटीई
के नियमों में बदलाव करवाना है। वहीं दूसरी ओर टीईटी पास बेरोजगार संघ के
जिलाध्यक्ष राहुल मिश्र ने बताया कि टीईटी पास बेरोजगारों की संख्या चार
लाख से अधिक है। जब हम लोग शिक्षा का अधिकार अधिनियम के सभी मानक पूरे कर
रहे हैं तो सरकार को टीईटी पास अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक के पद पर
समायोजित करना चाहिए।
खबर साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments