लखनऊ: शिक्षामित्रों ने मानदेय दिए जाने की मांग की है। शिक्षामित्र संघ लखनऊ के अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि उन्हें शिक्षक बनाए जाने के बाद मानदेय बंद कर दिया गया। वेतन मिलना शुरू हुआ लेकिन वह भी हाई कोर्ट के आदेश के बाद से बंद है। ऐसे में शिक्षामित्र महीनों से बिना मानदेय और वेतन के पढ़ा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि जब तक शिक्षक के तौर पर वेतन नहीं दिया रहा तब तक शिक्षामित्र के तौर पर मानदेय दिया जाए। बैठक में गोसाईगंज और मलिहाबाद इकाई भंग करने का भी निर्णय लिया गया।
No comments:
Write comments