उरई।
उत्तर प्रदेश प्रशिक्षु शिक्षक संघ के बैनरतले प्रशिक्षु शिक्षकों ने
मौलिक नियुक्ति न मिलने के कारण शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर रखा है। इसी
के चलते बुधवार को प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना देकर
प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
मालूम
हो कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने प्रशिक्षु शिक्षकों का लगभग 10
माह पहले टीईटी मेरिट के आधार पर चयन किया। इसके बाद इन प्रशिक्षुओं को छह
माह का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिले के 374 चयनित प्रशिक्षुओं में 278
प्रशिक्षुओं ने छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद हुई परीक्षा भी
उत्तीर्ण कर ली है, जिसका रिजल्ट परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने 21 सितंबर को
प्रकाशित कर दिया है। अब जब प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति दिए
जाने की बात आ गई तो शासन आचार संहिता की बात कर मामला फिलहाल टाल दिया है।
जब कि प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति दिए जाने की मांग कर धरना प्रदर्शन
कर रहे हैं।
बुधवार को बीएसए कार्यालय पर
धरना प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने बताया कि उन्हें जब तक मौलिक
नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाते तब तक वह अनवरत शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर
धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर रानी, गीता, विभा, पूनम, रितु,
आरती, संध्या, उमा, अंकित, अनूप, अमित, नरेश व राघवेंद्र आदि मौजूद रहे।
उधर, इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि
शासन से निर्देश आते ही 24 घंटे में प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति
पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।
खबर साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments