उरई।
सोमवार को जिले के 278 प्रशिक्षु शिक्षकों ने डिप्टी बीएसए गनपतलाल को
मौलिक नियुक्ति केे लिए ज्ञापन सौंपा। मालूम हो कि 11 अक्तूबर को अमर उजाला
ने जिले के 278 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति लटकी शीर्षक नाम से खबर
प्रकाशित की थी। खबर पढ़कर सोमवार को सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए
कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान बीएसए के चुनाव कार्यक्रम में व्यस्त
होने की वजह से प्रशिक्षु शिक्षकों ने डिप्टी बीएसए गनपत लाल को ज्ञापन
सौंपकर मौलिक नियुक्ति की मांग की। प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए
प्रशिक्षु शिक्षक संघ केे जिलाध्यक्ष अजय कुमार निरंजन ने कहा कि प्रदेश
में 43077 प्रशिक्षु शिक्षकों मेें छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा
पास की। इसमें जिले के 278 प्रशिक्षु शिक्षकों ने परीक्षा पास की। इसका
रिजल्ट भी परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने घोषित कर दिया। इसके बावजूद भी
प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यदि जल्द ही उन्हें मौलिक
नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए तो 14 अक्तूबर को प्रशिक्षु शिक्षक कार्य
बहिष्कार व काली पट्टी बांधकर बीएसए कार्यालय पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन
करेंगे।
इस मौके पर कोमल सिंह, अभिलाष
यादव, धीरज साहू, अमित, रानी, रुचि गुप्ता, नेहा निरंजन, मनु लाक्षाकार,
पंकज द्विवेदी, मोहित सेंगर, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments