इलाहाबाद : अब सह समन्वयक स्कूलों में गुरुजी का ज्ञान बढ़ाएंगे। बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए यह सह समन्वयक शिक्षकों को समझाएंगे। परिषदीय स्कूलों में गिर रहे शैक्षिक स्तर को सुधारने की जिम्मेदारी सह समन्वयक (एबीआरसी) को सौंपी गई है। प्रति माह स्कूलों की शैक्षिक प्रगति आख्या रिपोर्ट बीएसए को देनी होगी।
जिले के बीस विकास खंडों के प्रत्येक ब्लाक में पांच पांच सह समन्वयक की
तैनाती की गई है। नगर समेत बीस ब्लाकों में 103 एबीआरसी हैं। विषय विशेषज्ञ
आवंटित विकास खंडों के स्कूलों में शिक्षकों को पढ़ाने के तौर तरीके
बताएंगे। साथ ही बच्चों के शैक्षिक स्तर का आकलन करेंगे कि बच्चे किस विषय
में अधिक कमजोर हैं। कमजोर बच्चों पर शिक्षकों को अधिक फोकस करने की सलाह
देंगे। ताकि बच्चों की शिक्षा नींव को मजबूत बनाया जा सके। खंड शिक्षा
अधिकारी ज्योति शुक्ला के मुताबिक, शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन की प्रगति
रिपोर्ट बीईओ(खंड शिक्षा अधिकारी) के माध्यम से बीएसए को सौंपी जाएगी।
No comments:
Write comments