लखनऊ। बीटीसी
में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पास अंतिम मौका आज है। निजी कॉलेजों की
खाली सीटों पर कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थी डायरेक्ट काउंसलिंग में शामिल
हो सकते हैं।
गुरुवार
को पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को
41000 रुपये बैंक ड्राफ्ट प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के
नाम लाना होगा। डीडी के पीछे अभ्यर्थियों को अपना नाम और मोबाइल नम्बर भी
लिखना होगा। डायट की वेबसाइट पर दी गई मेरिट के अनुसार ही अभ्यर्थियों के दाखिले दिए जाएंगे। बुधवार को डायरेक्ट एडमिशन का पहला दिन था। जिसमें सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। 200 अभ्यर्थियों में से कुल 195 अभ्यर्थियों ने दाखिला पाया। वहीं निजी कॉलेजों की 1550 सीटों में से 845 भर चुकी हैं। 705 सीटें अब भी बची हैं जिस पर गुरुवार को दाखिले लिए जाएंगे। बीटीसी एडमिशन की गाइडलाइन के मुताबिक 15 अक्टूबर एडमिशन की लास्ट डेट है। इसके बाद बीटीसी के निजी कॉलेजों में भी एडमिशन नहीं लिए जाएंगे। जानकारों के मुताबिक इस बार निजी कॉलेजों की लगभग 500 सीटें खाली रह जाएंगी।
खबर साभार : नवभारत
No comments:
Write comments