प्रतापगढ़ : जिले के प्रशिक्षु शिक्षकों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर वेतन को लेकर बीएसए कार्यालय में धरना देकर आवाज बुलंद की। प्रशिक्षु शिक्षक संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि उनकी नियुक्ति जनवरी माह में की गई थी। अब तक उन्हें वेतन न मिलने से वे व उनके परिजन भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उपाध्यक्ष दिनकर तिवारी ने कहा कि कुछ ब्लाकों में अभी तक एक भी प्रशिक्षु शिक्षकों का वेतन नहीं निर्गत किया गया। महामंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षकों का शोषण किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 1बीएसए माधवजी तिवारी व बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी राम पाल को प्रशिक्षु शिक्षकों ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द वेतन दिए जाने की मांग की। लेखाधिकारी ने दो दिन के भीतर उनका वेतन खाते में भेज देने का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया। इस मौके पर राजेश मौर्य, विष्णु सिंह, आशीष मिश्र, अजय मिश्र, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रभजीत कौर, नीतू आदि मौजूद रहीं। 1टीईटी समायोजन मोर्चा की बैठक आज1प्रतापगढ़ : टीईटी समायोजन मोर्चा की बैठक 20 अक्टूबर को 2 बजे शहीद उद्यान में होगी। इसमें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा सहभागिता करेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने देते हुए बताया कि बैठक में प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों पर टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्त करने पर चर्चा होगी।
No comments:
Write comments