कालपी(जालौन)।
छह माह से मानदेय न मिलने से खफा कदौरा विकास खंड में कार्यरत रसोइयों ने
तहसील कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में
अविलंब बकाया मानदेय दिलाने की मांग की गई। परिषदीय विद्यालयों में
मध्याह्न भोजन पकाने के लिए एक हजार रुपये मानदेय के रूप में प्रति माह
दिया जाता है। रसोइयों का आरोप है कि एक तो मानदेय की राशि बहुत कम है,
वहीं छह-छह महीने तक मानदेय दिया नहीं जाता। रसोइयों ने मानदेय बढ़ाने और
इसके तुरंत भुगतान की मांग की। इस मौके पर अनीता, कुंती देवी, पाना देवी,
पिंकी, शेरावती, रोशनी, शांतिदेवी, प्रेमा देवी, अर्चना आदि मौजूद रहीं।
खबर साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments