शिक्षक की पिस्टल से दगी गोली, छात्रा की मौत
बस्ती : छावनी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तुर्शी में तैनात शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह की पिस्तौल से सुबह साढ़े दस बजे चली गोली से एक छात्र की स्कूल में मौत हो गई। घटना के बाद शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह भाग निकला। वह पढ़ाने की बजाय कक्षा में अपनी पिस्टल साफ कर रहा था।
घटना के समय प्रवीण कक्षा पांच के बच्चों को पढ़ा रहे थे। बच्चों को कुछ लिखने को कहकर वह कक्षा में ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ करने लगे। अचानक उसमें फंसी गोली दग गई और सामने बैठी छात्र रिंकी को जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर बगल के कमरे में कक्षा चार के बच्चों को पढ़ा रहे प्रधानाध्यापक गया प्रसाद सिंह वहां पहुंचे तो घायल रिंकी जमीन पर छटपटा रही थी। अन्य बच्चे रोते-चीखते भाग रहे थे।
प्रधानाध्यापक रिंकी को मोटरसाइकिल से लेकर जिला अस्पताल फैजाबाद की ओर भागे। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पिता राम बहादुर ने छावनी थाने पर लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
No comments:
Write comments