जिला पंचायत चुनाव में फर्जी बीमारी के आधार पर चुनाव ड्यूटी माफ कराकर पत्नी के चुनाव प्रचार में जुटने वाले सहायक अध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांट ब्लॉक के नगला देवकरण के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार गौतम की पत्नी अंजना गौतम जिला पंचायत के वार्ड संख्या-24 से सदस्य पद का चुनाव लड़ रही हैं। आरोप है कि कृष्ण कुमार गौतम ने एक नर्सिंग होम में भर्ती होने के फर्जी कागजातों के आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर के चुनावी ड्यूटी से अवकाश ले लिया। उसको फरह ब्लॉक के एक मतदान केंद्र पर तैनात किया गया था। लेकिन जिलाधिकारी को शिकायत मिली कि वह सरकारी ड्यूटी से बचकर अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहे थे। इस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भास्कर मिश्रा ने शिकायत के साथ मिले साक्ष्यों के आधार पर कृष्ण कुमार गौतम को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए शुक्रवार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बना दी गई है। जो निर्धारित समयावधि में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। उसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।
No comments:
Write comments