उरई।
जिले के 1927 परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में मिड डे मील बनाया जाता
है। इसमें 3800 रसोइया खाना बनाती हैं। इनका पांच माह मई, जुलाई, अगस्त,
सितंबर, अक्तूबर का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। न ही शासन से अभी तक रुपये
भेजे गए हैं। इससे इनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई
है। इन्होंने जल्द से जल्द मानदेय दिलाए जाने की मांग बीएसए से की है। इस
बाबत बीएसए राजेश वर्मा ने बताया कि शासन को मानदेय के लिए लिखा जाएगा ताकि
रसोइयों को मानदेय दिलाया जा सके।
No comments:
Write comments