लखनऊ। शहर के आठ निजी कॉलेजों में बीटीसी की 400 सीटों बढ़ाई जा रही हैं।
इन नए कॉलेजों को नेशनल टीचर फॉर काउंसिल एजुकेशन (एनसीटीई) से बीटीसी की
मान्यता मिल गई है। अब शासन से मंजूरी मिलने के बाद निजी बीटीसी कॉलेजों
में करीब 400 सौ सीटें बढ़ जाएंगी।
राजधानी में डायट व 31 निजी बीटीसी कॉलेज संचालित हैं। इनमें 1,750 सीटों पर बीटीसी-2014 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। नियमानुसार बीटीसी की मान्यता के लिए पहले एनसीटीई से मान्यता लेने का प्रावधान है। उसके बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सम्बद्घता के लिए गठित कमेटी इस पर सहमति देने के बाद मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजती है। इस बार राजधानी के आठ नए बीटीसी कॉलेजों को एनसीटीई से मान्यता मिल गई है। अब इन विद्यालयों को बीटीसी की सम्बद्घता के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इनमें सत्यभामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन वेती, विकट इंस्टीटय़ूट सिकरोरी, विनायक इंस्टीटय़ूट ग्राम सिकरोरी काकोरी, सिटी कॉलेज तिवारीगंज, चिनहट, सिटी एकेडमी चिनहट, श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज मोहनलालगंज, आदर्श सत्येंद्र महाविद्यालय माल और एसएन उच्च शिक्षा संस्थान शामिल हैं। निसं
राजधानी में डायट व 31 निजी बीटीसी कॉलेज संचालित हैं। इनमें 1,750 सीटों पर बीटीसी-2014 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। नियमानुसार बीटीसी की मान्यता के लिए पहले एनसीटीई से मान्यता लेने का प्रावधान है। उसके बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सम्बद्घता के लिए गठित कमेटी इस पर सहमति देने के बाद मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजती है। इस बार राजधानी के आठ नए बीटीसी कॉलेजों को एनसीटीई से मान्यता मिल गई है। अब इन विद्यालयों को बीटीसी की सम्बद्घता के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इनमें सत्यभामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन वेती, विकट इंस्टीटय़ूट सिकरोरी, विनायक इंस्टीटय़ूट ग्राम सिकरोरी काकोरी, सिटी कॉलेज तिवारीगंज, चिनहट, सिटी एकेडमी चिनहट, श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज मोहनलालगंज, आदर्श सत्येंद्र महाविद्यालय माल और एसएन उच्च शिक्षा संस्थान शामिल हैं। निसं
खबर साभार : हिन्दुस्तान
No comments:
Write comments