रामपुर। खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। खुले हुए स्कूल को बंद दिखाते हुए शिक्षक पर कार्रवाई करने की संस्तुति कर दी गई,जिसके बाद शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया, लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि स्कूल बंद ही नहीं था। खंड शिक्षाधिकारी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट को बाद में खारिज कर दिया गया और निलंबन भी वापस कर दिया गया। बीेएसए ने इस मामले में मिलक के खंड शिक्षाधिकारी से जवाब तलब किया है। शिक्षक संघ भी इस मुद्दे पर गंभीर हो गया है और ऐसे मामलों पर नाराजगी जाहिर की है।
No comments:
Write comments