औरैया,
जागरण संवाददाता : जनपद में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में मानदेय दिए जाने
को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
की बैठक में निर्वाचन ड्यूटी करने वाले शिक्षकों व कार्मिकों को एक समान
मानदेय दिए जाने की मांग की गई। बैठक में चेतावनी दी गई कि अन्यथा की
स्थिति में समस्त शिक्षक एक साथ आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। 1बैठक को
संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री ओम चतुर्वेदी ने कहा कि पंचायत चुनाव के
तृतीय एवं चतुर्थ चरण में एक ड्यूटी करने वाले कर्मियों की पीठासीन अधिकारी
को 850 रुपए, प्रथम एवं द्वितीय मतदान अधिकारी को 650 रुपए तथा तृतीय
मतदान अधिकारी को 450 रुपए पारिश्रमिक के रूप में दिए गए हैं। जबकि प्रथम व
द्वितीय चरण में एक ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को क्रमश: 1550, 1150, 900
व 600 रुपए क्रमश: पारिश्रमिक दिया गया। उन्होंने कहा कि आखिर एक ड्यूटी
करने वाले शिक्षकों व अन्य मतदान कार्मिकों के साथ मानदेय दिए जाने में
विभिन्नता होना अन्याय है।
खबर साभार : दैनिक जागरण
No comments:
Write comments