- बीएसए ने दी गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की चेतावनी
उरई।
जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डन व लेखाकार
की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को बीएसए ने ली। इसमें शैक्षिक गुणवत्ता
बढ़ाने के अलावा साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
कस्तूरबा
गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्टाफ व छत्राओं के रुकने की व्यवस्था
शासन द्वारा की गई है। इससे बालिकाओं को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिले सके व
उनका भविष्य बेहतर बने। इन सभी बिंदुओं को लेकर बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने
जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डन व
लेखाकारों के साथ बैठक की। इस दौरान बीएसए ने विद्यालयों की व्यवस्था को
चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बालिकाओं की शैक्षिक
गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिजली
व पानी की समुचित व्यवस्था करने के भी उन्होंने आदेश दिए।
इसके
अलावा विद्यालय में खिड़की या उसके कांच व अन्य प्रकार की टूट फूट को
अविलंब ठीक कराने को भी उन्होंने कहा। कहा कि सभी विद्यालयों को साफ रखा
जाए। मानकों में गुणवत्ता रखने से विद्यालय का माहौल बेहतर बनेगा। इस मौके
पर वित्त व लेखाधिकारी प्रदीप तिवारी, जिला समन्वयक यशवंत राजपूत, मधुबाला
चतुर्वेदी, प्रिया गुप्ता, सुषमा स्वर्णकार, बरखा यादव व आशीष मिश्रा,
नदीम, संध्या खरे, वरुण, पवन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments