- 50 सीटों में 48 अभ्यर्थियों के चयन की सूची चस्पा
उरई।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बने अभ्यर्थियों की चयन
सूची बीएसए कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। इसे देखने केे लिए दिन भर
अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। फिलहाल 50 पदों पर 48 चयनित अभ्यर्थियों की
सूची चस्पा की गई है। ये मेरिट के आधार पर बनाई गई है।
मालूम
हो कि प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक बनने के लिए अब बीटीसी के साथ
टीईटी पास होना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए दो साल पहले सूबे में 15 हजार
रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनमें जिले के 50 रिक्त पदों के लिए
आवेदन किए जाने थे।
इनके सापेक्ष राजकीय
बालिका इंटर कालेज उरई में 26 अक्तूबर को 930 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के
लिए बुलाया गया। इसमें 564 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई। इनका चयन
मेरिट के आधार पर करने का कई अभ्यार्थियों ने विरोध किया है। वे बीएसए पर
वर्षवार मेरिट बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस पर बीएसए राजेश कुमार
वर्मा ने कहा कि चयन सूची शासनादेश के मुताबिक तैयार की जा रही है। इसमें
वे कुछ भी नहीं कर सकते। इसके अलावा जिले की 50 सीटों पर 48 अभ्यर्थियों की
चयन सूची चस्पा कर दी गई है। अनुसूचित जनजाति की एक सीट पर अभ्यर्थी न
होने से पद रिक्त है।
खबर साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments