- महिला शिक्षकों को चुनाव डय़ूटी से दूर रखा जाए
शुक्रवार को डीएम से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के अरविंद्र नगाइच, ऋषि बुधौलिया, बृजेश श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों की निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी महिला शिक्षकों को डय़ूटी पर लगाया गया है इससे उन्हें चुनाव के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अधिूसचना जारी होने के बाद ही आयोग ने निर्देश दिए थे कि चुनाव में महिला शिक्षकों की डय़ूटी नहीं लगाई जाएगी फिर भी प्रशासन ने तमाम महिलाओं को इसमें लगा दिया। आयोग के निर्देशों की अवहेलना है ।उन्होंने आयोग के निर्देश को मानते हुए महिला शिक्षकों को चुनाव डय़ूूटी से दूर रखने की मांग की।
No comments:
Write comments