समायोजित शिक्षकों को मिला वेतन
रामपुर निज संवाददाता
आखिरकार जनपद के एक हजार समायोजित शिक्षकों को वेतन मिल गया। शनिवार को अगस्त का वेतन उनके खाते में पहुंच गया। वेतन का मैसेज आते ही उनके चेहरे खिल गए, लेकिन एक हजार शिक्षकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा, जिससे वे मायूस हो गए। जनपद के दो हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बना दिया गया है। पहले चरण में 483 शिक्षामित्र समाोजित किए गए थे, जिन्हें लगातार वेतन मिल रहा था, जबकि दूसरे चरण में डेढ़ हजार शिक्षामित्रों को समायोजित किया गया था। इन्हें पहला वेतन भी नहीं मिल सका था। अगस्त का वेतन दिए जाने की तैयारी थी, लेकिन तब तक हाईकोर्ट ने समायोजन निरस्त कर दिया था। इसके बाद वेतन रोक दिया गया था। शिक्षामित्र और प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, जहां से हाईकोर्ट के आदेश को स्टे कर दिया गया है। इसके बाद शासन ने वेतन दिए जाने का आदेश दिया। इस पर विभाग ने उन समायोजित शिक्षकों को वेतन जारी किया है, जिनकी प्रक्रिया अगस्त तक पूरी हो गई थी। वेतन भी अगस्त का ही दिया गया है, जिसमें 483 पहले चरण के और 527 दूसरे चरण के समायोजित शिक्षक हैं। सोमवार को वेतन का मैसेज फोन में आया तो उनके चेहरे खिल गए। अब इन्हें दिसंबर का वेतन भी दिया जाएगा, जिसमें 447 और समायोजित शिक्षकों के नाम शामिल किए जा रहे हैं। इनके प्रमाणपत्रों का भी सत्यापन हो गया है।
साभार : हिन्दुस्तान
साभार : अमर उजाला
No comments:
Write comments