इलाहाबाद: परिषदीय स्कूल में बनने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता जांच की योजना बनाई गई है। एडी बेसिक ने मंडल स्तर पर बारह सदस्यीय टीम गठित की है। जांच टीम स्कूलों का निरीक्षण कर गुणवत्ता आख्या मंडलीय अधिकारी को सौंपेगी।
परिषदीय स्कूल में बच्चों को मीनू व गुणवत्ता परक भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत एडी बेसिक रमेश तिवारी को प्रतापगढ़, इलाहाबाद व फतेहपुर से मिल रही है। मिड डे मील की हकीकत जानने के लिए ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद, मिड डे मील गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है।
No comments:
Write comments