इलाहाबाद । प्राथमिक विद्यालयों के लिए घोषित बीटीसी-2011 के प्रशिक्षुओं के लिए घोषित 15 हजार शिक्षकों के पद में बीटीसी-2012 सहित अन्य प्रशिक्षुओं को मौका दिए जाने के खिलाफ बीटीसी-2011 के अभ्यर्थी कोर्ट जाएंगे। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 15 हजार पदों के सापेक्ष 13,741 अभ्यर्थियों का चयन पूरा करने के बाद अब सरकार बीटीसी 2012 के अभ्यर्थियाें को मौका देकर चयनित अभ्यर्थियों के साथ अन्याय कर रही है। इसके खिलाफ बीटीसी प्रशिक्षु कोर्ट जाएंगे। भदोही जिले के चयनित अभ्यर्थियों ने पूर्व में घोषित मूल विज्ञप्ति में बदलाव को नियम के खिलाफ बताया है। सरकार के निर्णय का विरोध करने वालों में भदोही के शिवेन्दु मिश्र, ज्ञानजी वर्मा, विष्णुशंकर, मुनीश मिश्र, प्रमोद सिंह, मालती,विभा सहित अनेक अभ्यर्थी शामिल हैं।
No comments:
Write comments