महराजगंज : शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को छह सूत्री मांग पत्र दिया। मांगें नहीं माने जाने पर 29 दिसम्बर को बीएसए कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी गई।
मांग पत्र में समायोजित शिक्षकों ने कहा कि वेतन और अवशेष वेतन का भुगतान एक साथ सुनिश्चित किया जाए । वेतन भुगतान के लिए अॉनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराई जाए। सर्व शिक्षा के तहत तैनात शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान कराया जाए। जिन शिक्षकों का सत्यापन लिपिकीय त्रुटि के कारण अपूर्ण है उनके मूल प्रमाणपत्रों का मिलान कर वेतन भुगतान किया जाए। समस्त सत्यापनों की सूची कार्यालय पर चस्पा की जाए। साथ ही पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की जाए।संगठन के जिलाध्यक्ष हरिकेश चन्द्र पाठक ने कहा कि मांगों के सम्बन्ध में तत्काल निर्णय नहीं लेने पर 29 दिसम्बर को समायोजित शिक्षक बेसिक कार्यालय पर धरना के लिए बाध्य होंगे।
खबर साभार : 'अमर उजाला' महराजगंज संस्करण
No comments:
Write comments