साभार : दैनिक जागरण
बेसिक शिक्षा में समायोजित कराएं
रामपुर निज संवाददाता बालश्रम विद्यालय स्टाफ एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को कैबिनेट मंत्री आजम खां से मिला और बेसिक शिक्षा विभाग में समायोजित कराने की मांग की है। बालश्रम स्कूलों का स्टाफ शनिवार को किला मैदान में एकत्र हुआ। उन्होंने समस्याओं पर चर्चा की और समाधान कराने पर जोर दिया। बाद में एकत्र होकर सपा कार्यालय पहुंचे और कैबिनेट मंत्री से मिले। ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा है कि करीब दस साल से जनपद में 67 बालश्रम स्कूल चल रहे हैं, जिनमें 340 कर्मचारी हैं, लेकिन अब 31 मार्च को स्कूल बंद होने की संभावना है। इसकी प्रक्रिया की जा रही है, जिससे समस्त कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे। इसलिए उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग में समायोजित कराया जाए। ताकि रोजी-रोटी से जुड़े रहें। तीस माह से मानदेय भी नहीं मिल सका है। इसके कारण कर्मचरी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इसके लिए पहले भी कई बार मांग की जा चुकी है। हेमलता पांडेय, शाहिदा बी, कौसर, इमरान, यूसुफ, मोहम्मद अतीक, मसेहम्मद यूसुफ, सत्यपाल, अर्शी खान, हेमा जोशी, जरीना बी, दौलत सिंह, नदीम, खतीजा, तबस्सुम, फरहा, मीना, समीना, सीमा, जीनत, निगहत आदि रहे।
साभार : हिंदुस्तान
No comments:
Write comments