महराजगंज : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्राथमिक विद्यालयों को 473 और शिक्षकों की सौगात मिली है। जनपद के द्वितीय बैच के उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार यानी आज से शुरू होगी। इसके लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप सिंह ने कहा कि डायट पर केवल वही अभ्यर्थी आएं, जिनकी काउंसिलिंग है । अगर कोई अन्य शिक्षक, प्रशिक्षु विद्यालय छोड़कर डायट कार्यालय घूमते नजर आया तो उसे अनुपस्थित करते हुए उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण' महराजगंज संस्करण
No comments:
Write comments