राठ,
(हमीरपुर) संवाद सहयोगी: नये साल से आकस्मिक अवकाश लेने वाले शिक्षकों को
विद्यालय समय से आधा घंटा पूर्व तक एबीआरसी के निर्धारित मोबाइल नम्बर पर
एसएमएस कर अवकाश प्रार्थना पत्र आवश्यक होगा ताकि आकस्मिक अवकाश स्वीकृत
किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रकाश यादव ने बताया कि एक जनवरी से आकस्मिक अवकाश लेने वाले शिक्षकों को मोबाइल नंबर 9455656554 पर मैसेज भेजना होगा। एसएमएस के माध्यम से समस्त शिक्षक अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को अवकाश देय होगा। बताया यह कार्य परिचारक हरेन्द्र द्वारा सभी अवकाशों का अंकन कार्यालय में रखे गये रजिस्टर में प्रतिदिन किया जायेगा।
विद्यालय कार्य दिवस में प्रात 9 बजे से यह कार्य बी.आरसी पर करेंगे। उपस्थित अंकन की मानीटरिंग कार्यरत ए.बीआर सी द्वारा की जायेगी। जिसमें सोमवार व मंगलवार को हरीशंकर यादव,बुधवार व गुरूवार को जय करण सोनकर एवं शुक्रवार व शनिवार को राम कृपाल द्वारा की जायेगी। सभी प्रधानाध्यापकों का दायित्व होगा की किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय बंद न हो। एक दिन में एक से अधिक शिक्षकों का अवकाश देय नही होगा। विशेष हालातों में खंड शिक्षा अधिकारी से अवकाश लेने के लिए पूर्व अनुमति प्राप्त की जाने आवश्यक है।
No comments:
Write comments