उरई। बेसिक शिक्षा विभाग में विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं
सम्वेदनहीनता लाने के लिए बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने अभिभावक हेल्प लाइन
नम्बर जारी किए हैं। इसमें अध्यापकों के वेतन भुगतान, स्कूलों की शिक्षण
व्यवस्था व यूनिफॉर्म वितरण से लेकर एमडीएम न बनने की शिकायत अभिभावक सीधे
दर्ज करा सकते हैं। शिकायत सही मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त विभागीय
कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने कार्यालय में अभिभावक हेल्प लाइन नम्बर 05162-250738 स्थापित किया है। इस नम्बर पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 08:30 से शाम 03 बजे तक विद्यालयों के संचालन, विद्यालय विलम्ब से अथवा अनियमित खुलने, अध्यापक एवं छात्र छात्रओं की उपस्थिति, अनुपस्थिति, पाठय़ पुस्तक एवं यूनिफॉर्म वितरण न होने, मध्यान्ह भोजन न बनने आदि के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अभिभावक इस नम्बर का प्रयोग कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसी प्रकार अध्यापकों की समस्याओं जैसे वेतन भुगतान, जीपीएफ से अग्रिम की स्वीकृति, अवकाश स्वीकृति सेवानिवृत देयकों के भुगतान, एसीपी के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करने के लिए अध्यापक हेल्पलाइन नम्बर 50162-252556 स्थापित किया गया है।
विभागीय कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने कार्यालय में अभिभावक हेल्प लाइन नम्बर 05162-250738 स्थापित किया है। इस नम्बर पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 08:30 से शाम 03 बजे तक विद्यालयों के संचालन, विद्यालय विलम्ब से अथवा अनियमित खुलने, अध्यापक एवं छात्र छात्रओं की उपस्थिति, अनुपस्थिति, पाठय़ पुस्तक एवं यूनिफॉर्म वितरण न होने, मध्यान्ह भोजन न बनने आदि के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराने के लिए अभिभावक इस नम्बर का प्रयोग कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसी प्रकार अध्यापकों की समस्याओं जैसे वेतन भुगतान, जीपीएफ से अग्रिम की स्वीकृति, अवकाश स्वीकृति सेवानिवृत देयकों के भुगतान, एसीपी के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करने के लिए अध्यापक हेल्पलाइन नम्बर 50162-252556 स्थापित किया गया है।
No comments:
Write comments