लखनऊ : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अक्ष्यपात्र की रसोई में स्कूली बच्चों के साथ दोपहर का भोजन (मिड-डे मील) किया। अक्षयपात्र फाउंडेशन की रसोई के एक साल पूरे होन पर पहुंचे गृह मंत्री ने किचन का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौसी के कक्षा-8 के स्टूडेंट अब्दुल्ला कुरैशी, नीतू राठौर, साजिया बानो के साथ अक्षयपात्र के किचन में बनी सब्जी, दाल, खीर, रोटी, चावल और गाजर के हलवे का स्वाद लिया। इससे पहले उन्होंने पूर्व और प्राथमिक विद्यालय अमौसी के बच्चों को अपने हाथ से खाना परोसा।
इस मौके पर गृह मंत्री ने अक्षयपात्र के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि देश का कोई बच्चा भूख या पौष्टिक आहार से वंचित नहीं रहना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर काम मिले, इसके लिए केन्द्र सरकार स्किल इंडिया कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि अक्षयपात्र ने 2020 तक 50 लाख बच्चों को मिड-डे मील परोसने का लक्ष्य रखा है, लेकिन मेरी शुभकामना है कि वे इस तय समय तक एक करोड़ बच्चों को मिड-डे मील परोसें।
कार्यक्रम में संस्था के वाइस चेयरमैन चंचला पति दास ने संस्था की योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर महापौर डॉ. दिनेश शर्मा, सांसद कौशल किशोर, बीजेपी के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, जयपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राम निवास यादव और महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह भी मौजूद थे।
No comments:
Write comments