सभी समायोजित शिक्षकों का जारी हो वेतन
रामपुर/मिलक।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने वेतन से वंचित रहने वाले समायोजित शिक्षकों का वेतन दिलाने की मांग रखी है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि विभाग ने उन समायोजित शिक्षकों का वेतन दिया जाए, जिनका वेतन प्रमाणपत्रों के सत्यापन न होने की वजह से रुक हुआ था। इस दौरान जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, दिलशाद वारसी, सईदुजफ्फर, अब्दुल अलीम खां, शकुंतला लोधी, हरिराम दिवाकर सुरेश सक्सेना आदि रहे।
वहीं मिलक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष केदार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें समायोजित शिक्षकों को वेतन मिलने पर खुशी जताई गई। जनवरी माह में एरियर दिलाने की मांग उठी। बैठक में भूपेंद्र पटेल, राम किशोर, पिंकी गंगवार, राजीव गंगवार, नीरज गंगवार, दिनेश कुमार, नेमचंद, ममता, राम किशोर थे।
No comments:
Write comments